रुडकी, अगस्त 12 -- थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांव से सोमवार रात को किसान के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से उपकरण हो गए हैं। विद्युत उप संस्थान ग्राम बेहडेकी सैदाबाद पर कार्यरत अवर अभियंता जम्मल सिंह ने मंगलवार को थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात को ग्राम अकबरपुर फाजिलपुर में किसान सतीश कुमार और ग्राम मूले वाला निवासी किसान रणधीर सिंह के खेतों में लगे नलकूपों के पास विद्युत सप्लाई के लिए रखे विद्युत ट्रांसफार्मरों से तेल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिए गए हैं। चोरी के सामान की कीमत विभाग द्वारा लगभग दो लाख रुपये बताई गई है। थाना निरीक्षक अजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...