रुडकी, जुलाई 23 -- कस्बे स्थित नंदा वाला बाग प्राचीन शिव मंदिर में बुधवार तड़के चार बजे से ही महादेव के भक्तों की लंबी लाइन लगना शुरू हो गई। भक्तों ने हरिद्वार से कांवड़ और गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख शांति की कामना की है। मंगलवार रात्रि के समय सैकड़ों शिव भक्त कांवड़िएं हरिद्वार से गंगाजल और कांवड़ लेकर शिव मंदिर प्रांगण में ही रुके हुए थे। उनके द्वारा मंदिर के कपाट खुलने के साथ ही शुभ मुहुर्त में जलाभिषेक शुरू कर दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...