रुडकी, दिसम्बर 23 -- झबरेड़ा, संवाददाता। नगर पंचायत झबरेड़ा की अध्यक्ष किरण चौधरी ने मंगलवार को गुरुकुल मार्ग पर 260 मीटर लंबे नाला निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-पाठ के साथ फीता काटकर शुभारंभ किया। यह नाला निर्माण करीब 30 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा कि नाला निर्माण से क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और लोगों को स्वच्छ व सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने मौके पर मौजूद ठेकेदार को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरी तरह नियमों और मानकों के अनुसार किया जाए। गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...