रुडकी, सितम्बर 15 -- कस्बे में सोमवार को हवन-यज्ञ के बाद गन्ना कोल्हुओं में गन्ना पेराई कार्य का शुभारंभ किया गया है। किसानों द्वारा लाए गए गन्ने को इस समय 350 रुपये प्रति कुंतल की दर से खरीदा जा रहा है। गन्ना कोल्हू शुरू होने से क्षेत्र के किसानों में उत्साह देखने को मिला है। कस्बे और आसपास के गांवों, भक्तोंवाली, कोटवाल आलमपुर आदि में प्रतिवर्ष लगभग 50 से अधिक गन्ना कोल्हू संचालित होते हैं। इस बार भी कोल्हू संचालकों ने विधिवत पूजा-अर्चना कर गन्ना पेराई और गुड़ बनाने का कार्य शुरू कर दिया है। किसानों ने बताया कि समय से कोल्हू चलने से उन्हें कई तरह से लाभ होगा। ग्रामीणों का कहना है कि गन्ना कोल्हू पर गन्ना डालने के बाद तुरंत नगद भुगतान मिल जाता है। साथ ही इससे खेत में समय से सरसों और बरसीम की बुवाई की जा सकेगी, जिससे पशुओं के लिए पर्याप्त ...