रुडकी, जुलाई 30 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति के घर मंगलवार रात चोरों ने घुसकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़ा और लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए हैं। पीड़ित ने बुधवार को थाने में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। ग्राम लाठरदेवा हुण निवासी अजब सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि मंगलवार रात्रि जब परिवार के सभी लोग सो गए थे, उसी समय दीवार फांदकर चोर घर में घुस आए। अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे सोने के गहने जिसमें गले के दो सेट, सोने की कानों की झुमकी, सोने के कुंडल, तीन सोने की अंगूठी, दो सोने के ओम और दो जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर ले गए। थाना निरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...