रुडकी, सितम्बर 1 -- कस्बा और क्षेत्र में सोमवार को सुबह से लगातार बारिश होने के कारण लगभग आठ घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुबह लगभग नौ बजे बाधित हो गई जो शाम को करीब 5 बजे सुचारू हुई। बिरम सिंह, डॉ जोध सिंह, रजत सिंघल, राहुल, कुलदीप, कपिल, धीर सिंह, जयपाल, राजपाल व अमित आदि का कहना है कि कस्बा झबरेड़ा क्षेत्र में हल्की हवा और बारिश में विद्युत आपूर्ति बंद कर देते हैं। अधिकतर जगह सब विद्युत केबिल बदलकर इंसुलेटेड विद्युत तार लगा देने का दावा ऊर्जा निगम करता है। फिर भी विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी जाती हैं। इस कारण लोगों के रोजमर्रा के कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है। ऊर्जा निगम के अवर अभियंता अशोक कुमार बताया कि बारिश और हवा के चलते 33 हजार केवी की लाइन में कोई फाल्ट आ गया था जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रही।

हि...