रुडकी, नवम्बर 13 -- कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगर पंचायत झबरेड़ा ने गुरुवार को अभियान चलाकर कार्रवाई की। इस दौरान सड़क पर दुकान का सामान रखकर कब्जा करने वाले कई दुकानदारों के Rs.100 से Rs.200 रुपये तक के चालान काटे गए। हालांकि, कस्बे के लोगों ने नगर पंचायत की इस कार्रवाई को औपचारिक और दिखावटी बताया है। उनका कहना है कि चालान काटने के बावजूद दुकानदारों के हौसले बुलंद हैं और बाजार में अतिक्रमण जस का तस बना हुआ है। स्थानीय निवासी चौधरी बिरम सिंह, यशवीर सिंह, रोहित कुमार, राजपाल सिंह, सुलेमान मलिक और अश्वनी ने बताया कि मुख्य बाजार और अमर जवान चौक के आसपास कई दुकानदारों ने सड़क पर सामान फैलाकर कब्जा कर रखा है। सड़क चौड़ी होने के बावजूद पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत व पुलिस द्वा...