रुडकी, जुलाई 26 -- कस्बे के मुख्य बाजार में बढ़ते अतिक्रमण के कारण आम जनता का निकलना तक मुश्किल हो गया है। यदि बड़ा वाहन बाजार में घुस गया तो उसे बाहर निकलने में एक घंटा या इससे अधिक समय लगना तय है। लोगों की बार-बार शिकायत के बावजूद नगर पंचायत बाजार से अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं। कस्बे के मुख्य बाजार में अतिक्रमण इतना बढ़ गया है कि बाजार से पैदल निकलना दुभर हो गया है। बाजार में गलती से अगर कोई बाहरी व्यक्ति कार लेकर सामान लेने के लिए घुस जाता है तो उसे बाजार से बाहर निकलने में घंटेभर से ज्यादा समय लग जाता है। साथ ही संकरा मार्ग होने के कारण बाजार में झगड़ा होने तक का खतरा बन जाता है। कस्बा निवासी राज्यपाल सिंह, योगेश कुमार, प्रदीप त्यागी, रामकुमार, यशवीर सिंह, सुलेमान मलिक, जयवीर आदि का कहना है कि कस्बे के मुख्य बाजार की सड़क काफी चौड़ी...