रुडकी, फरवरी 27 -- पुलिस ने गुरुवार को आपस में झगड़ रहे तीन लोगों का शांति भंग में चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है। थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि कस्बा निवासी साजिद, कुर्बान और दानिश गुरुवार को बाजार में किसी बात को लेकर आपस में गाली गलौज में झगड़ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयाय किया लेकिन नहीं मानने पर उन्हें थाने लाया गया। जहां उनका शांति भंग में चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...