मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। झपहां स्थित सीआरपीएफ क्वार्टर में भाई के साथ रह रही 25 वर्षीय युवती आठ लाख के गहने के साथ गायब हो गई है। इस संबंध में भाई ने अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें विशाल कुमार सिंह नाम के युवक को नामजद किया है। पुलिस को बताया है कि बहन के पास एक मोबाइल था, जिसका सिम पांच दिन पहले तोड़ दिया था। लेकिन, उक्त मोबाइल में दूसरा सिम लगाकर वह चालू कर सकती है। मोबाइल साथ में ले गई है। घर से आठ लाख रुपये के गहने भी ले गई है। अहियापुर थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...