मुजफ्फरपुर, जुलाई 1 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां ओवरब्रिज के पास एनएच 77 पर सोमवार की रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसका इलाज मेडिकल में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक मिथनसराय कोठिया गांव निवासी राम प्रवेश राय के पुत्र मौसम कुमार (22) और इसी गांव के बाबुल कुमार राय (22) रात को बाइक से तेज गति से जा रहे थे। झपहां में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। गश्ती पुलिस ने दोनों को मेडिकल लाया। यहां राम प्रवेश राय ने दम तोड़ दिया और बाबुल का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...