मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीआरपीएफ कैंप परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय, झपहां के भवन निर्माण के लिए 5 एकड़ 10 डिसमिल जमीन चिन्हित की गई है। यह जमीन लीज पर ली जानी है। इसके लिए डीएम की की पहल पर निबंधन विभाग ने भूमि की लीज से संबंधित दस्तावेज के पंजीकरण पर स्टांप शुल्क में छूट दिया है। इसके अनुसार डीएम ने भूमि के निबंधन को लेकर निबंधन शुल्क से मुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है। डीएम ने कहा कि जिले में केंद्रीय विद्यालय जैसा प्रतिष्ठित संस्थान से छात्रों को स्थानीय स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी। इसके अलावा मीनापुर अंचल की मीनापुर पंचायत में 720 बेड का डॉ भीमराव अंबेडकर प्लस टू आवासीय विद्यालय के भवन को लेकर 4 एकड़ 80 डिसमिल जमीन चिन्हित की गई है। विभागीय प्रक्रिया पूरी करते ही प्रस्ताव कल्याण विभाग को...