सहरसा, मई 24 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मध्य विद्यालय झपड़ा टोला, अंचल कहरा के हेडमास्टर अनिता कुमारी से डीईओ ने स्पष्टीकरण पूछा है। डीईओ ने जारी पत्र में कहा कि अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी-सह-प्रधान दण्डाधिकारी/सदस्य, किशोर न्याय परिषद सहरसा के द्वारा निदेशित किया गया है कि सहरसा थाना काण्ड संख्या-333/ 25 के किशोर शिवनन्दन कुमार, पिता-अरूण शर्मा एवं किशोर राधव कुमार, पिता-अशोक शर्मा दोनों साकिन-झपड़ा टोला द्वारा नामांकन पंजी प्रस्तुत करने हेतु आपको पत्र निर्गत किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार द्वारा परिषद में उपस्थित होकर सूचित किया गया कि हेडमास्टर अवकाश पर है और गोदरेज का चाभी लेकर चलें गये है। इसलिये नामांकन पंजी प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है। जबकि किसी पदाधिकारी व कर्मी का अपने व्यक्तिगत कार्य के लिये सरकारी दस्तावे...