मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। झपट्टा मारकर बाइक सवार दो अपराधियों ने जमालाबाद हाईस्कूल की शिक्षिका मेघा का पर्स छीन लिया। छिनतई के दौरान वह चलती ऑटो से गिरकर घायल हो गई। उनका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया। मेघा ने घटना को लेकर अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया है कि पर्स में 10 हजार रुपये थे, जो छात्रों से पंजियन शुल्क वसूली के थे। पर्स में एक मोबाइल और कुछ कागजात भी थे। शिक्षिका मेघा ने पुलिस को बताया है कि वह नगर थाना के चंदवारा आजाद रोड में बांके साह चौक की निवासी है। जमालाबाद में मनोरमा हाईस्कूल में शिक्षिका है। बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद ऑटो पकड़कर शहर के लिए निकली। झपहां ओवरब्रिज पर मलंग स्थान चौक के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए। ऑटो को ओवरटे...