मधुबनी, जून 29 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। शाहपुर गांव के रंधीर कुमार सिंह ने पाली गांव के सौरभ कुमार एवं अन्य तीन अज्ञात के विरूद्ध गले से हनुमानी एवं सोने का चेन छीनने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। कीमत एक लाख 50 हजार होना बताया है। लिखा है कि रात करीब 8.30 में बेनीपट्टी से अपनी चार चक्के गाड़ी से घर लौट रहा था। पाली चौक पर पान खाने के लिए रूका। गाड़ी का गेट खुला हुआ था। इसी बीच आरोपित झपट्टा मारकर उनके गले से सोने का हनुमानी एवं चेन झपट कर अन्य साथियों को देते हुए फरार होने लगा। इसी बीच उनके साथ रहे उनके दोस्त फूल बाबू यादव एवं राम प्रिय यादव ने खदेड़ कर सौरभ को पकड़ लिया। डायल 112 को इसकी सूचना दिये जाने पर उनके पहुंचने पर आरोपित को उनके हवाले कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...