हरिद्वार, नवम्बर 23 -- थाना रानीपुर पुलिस ने झपट्टा मारने वाली गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया गया है। दोनों युवक नशे के आदी बताए जा रहे हैं और नशे की पूर्ति के लिए वारदात को अंजाम देते थे। थाना रानीपुर में 21 नवंबर को अमर चन्द्र, निवासी पवनपुत्र कॉलोनी, ब्रह्मपुरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 नवंबर को बैरियर नंबर 06 के पास दो अज्ञात युवक उनका मोबाइल फोन झपट कर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपियों की तलाश को तेज की। 22 नवंबर की रात जमालपुर नहर पटरी क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों प्रवेज, निवासी जमालपुर खुर्द रानीपुर ...