सीतामढ़ी, जून 8 -- परिहार। झपट्टा मार गिरोह ने बेला थाना क्षेत्र के सौरभर गांव निवासी सत्यनारायण सिंह से रुपयों से भरा बैग झपट लिया और भाग निकले। बैग में कुल 39500 रुपए थे। मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक सत्यनारायण सिंह मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक की शाखा से 39500 रुपए निकाल कर टेंपो से घर लौट रहे थे। टेंपो से उतरकर जैसे ही वह अपने घर की तरफ बढ़े पूर्व से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका रूपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की उक्त मामले को लेकर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। शीध्र ही उद्भेदन कर ली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...