रुद्रपुर, नवम्बर 14 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में झपट्टामार कर लोगों से मोबाइल छीनकर फरार होने वाले झपट्टामार गिरोह के दो सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से छह मोबाइल और बाइक बरामद की है। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि 12 नवंबर को संतोष कुमार सिंह की तहरीर पर थाना ट्रांजिट कैंप में मुकदमा दर्ज करने के बाद टीम गठित कर छापेमारी शुरू की। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मोदी मैदान के पूर्वी छोर पर पीपल के पेड़ के पास से दो संदिग्ध युवकों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिवम गंगवार पुत्र सुशील पांडे निवासी मालवीयनगर शिमला बहादुर और प्रिंस पांडे पुत्र मिथलेश कुमार निवासी डाक खाने वाली गली थाना ट्रांजिट कैंप के रूप में हुई। तलाशी में दोनों के पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में युवकों ने बताया कि सिडकु...