नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मध्य जिला पुलिस ने चोरी और झपटे हुए मोबाइल फोन का सॉफ्टवेयर बदलकर कोलकाता के रास्ते बांग्लादेश भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 116 फोन भी बरामद किए हैं। गिरोह का एक सदस्य 15 सौ रुपये में लॉक खोलकर साफ्टवेयर बदल देता था। डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि 18 दिसंबर कोपटेल नगर इलाक में आईफोन की झपटमारी का मामला सामने आया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर शनिवार को मौजपुर इलाके से पहले समीर और सलमान को दबोचा। इसके बाद दिलशाद और अयान को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 116 फोन बरामद हुए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरोह झपटमारों से महंगे फोन एक ...