मधेपुरा, जुलाई 4 -- आलमनगर । एक संवाददाता झपटमार ने थाना चौक-बलॉक रोड में थैला में रखा 50 हजार रुपए व मोबाइल उड़ा ले गया। पीड़ित व्यक्ति ने थाना में आवेदन देकर बरामदगी के लिए गुहार लगाया। पीड़ित व्यक्ति लक्ष्मीनियां वार्ड चार निवासी सुमंजय कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर करीब तीन बजे दिन में भारतीय स्टेट बैंक, शाखा-आलमनगर से अपने बचत खाता से 50 हजार रुपये निकासी किया और निकासी की गई उक्त रकम, बैंक पासबुक और रेडमी 5जी मोबाईल को थैला में रखकर थैला को अपने हाथ में लिये अपनी साईकिल से घर जा रहा था। घर जाने के दौरान थाना चौक-बलॉक रोड में आशीश फोटो स्टेट व किरासन तेल डीपू के पास करीब साढ़े तीन बजे दिन में अपाची मोटर साईकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति जो उत्तर दिशा की ओर से आ रहा था। उसने झपटा मारकर मेरा उक्त थैला, जिसमें मेरा उक्त रुपये और मोब...