काशीपुर, अक्टूबर 10 -- जसपुर, संवाददाता। काशीपुर क्षेत्र में झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को पुलिस ने तमंचे, कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो लूटी गई सोने की चेन, 29 हजार रुपये नकदी, बिना नंबर प्लेट की दो बाइकें बरामद की हैं। एएसपी अभय प्रताप ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में बताया कि जसपुर पुलिस ने असलम उर्फ शाहनवाज पुत्र जाबिर निवासी नया गांव अकबरपुर चादरी और अफान पुत्र हनीफ निवासी आसियाना कॉलोनी मोहल्ला टिड्डावाला, थाना कांठ मुरादाबाद को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी सुनसान गलियों में बुजुर्ग महिलाओं को निशाना बनाकर झपटमारी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार, 17 मार्च को काशीपुर के सेठी पेट्रोल पंप के पास स्कूटी सवार महिला से और सुभाष चौक क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से चेन लू...