मुजफ्फरपुर, अप्रैल 3 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता ट्रेनों में सक्रिय झपटमार गिरोह का खुलासा करते हुए रेल पुलिस ने जिले के तुर्की व मोतीपुर इलाके में छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन मोबाइल और एक लैपटॉप व एक टेबलेट बरामद किया। बीते 28 मार्च को दानापुर इंटरसिटी से हाजीपुर जा रहे झंझारपुर के लखनौर थानांतर्गत सोनरपट्टी दैयारबड़बार गांव के निवासी ओमप्रकाश कुमार की मोबाइल नारायणपुर स्टेशन के पास झपटकर छीन ली गई थी। अगले दिन एफआईआर दर्ज होने पर रेल एसपी ने तफ्तीश के लिए एसआईटी गठित की। जांच के दौरान मिले सुराग पर रेल डीएसपी के निदेशन में रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने दल-बल के साथ तुर्की इलाके में छापेमारी करके मोबाइल झपटने वाले शातिर त्रिभुवन कुमार (तुर्की निवासी) को गिरफ्तार कर लिया। फिर पूछताछ में उससे मिले सुराग के आ...