मोतिहारी, मई 5 -- अरेराज, निसं। विगत दिनों बाबा सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर अरेराज में जलाभिषेक करने आई कटहरिया निवासी एक महिला श्रद्धालु के गले से चेन स्नेचिंग करने वाले झपटमार पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सोमेश्वरनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन के क्रम में चेन स्नेचिंग करने वाले झपटमार का फोटो भी पुलिस ने जारी किया है। एसपी ने कहा है कि झपटमार की पहचान कराने वाले की पहचान भी गोपनीय रखा जाएगा। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि स्नेचर की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष विभा कुमारी के नेतृत्व में संदग्धि ठिकानों पर सघन छापेमारी कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...