जौनपुर, सितम्बर 6 -- मुंगराबादशाहपुर। पवांरा पुलिस टीम ने झपटमारी में शुक्रवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से झपटमारी कर लूटी गई एक मोबाइल और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर लिया है। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है। थाना प्रभारी प्रभुनाथ यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर झपट्टे मार कर मोबाइल छिनैती कर भागने वाले तीन आरोपियों मछलीशहर के खजुरहट निवासी चन्दन पुत्र भरत लाल, जुड़ाऊपुर निवासियों शिवम सरोज पुत्र रामलखन सरोज और किशन सरोज पुत्र रामशिरोमणि सरोज को मोबाईल और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकील के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय के समक्ष भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...