नई दिल्ली, जून 9 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। लाल किला के पीछे ऑटो से जा रही महिला ब्यूटीशियन से दो बदमाश बैग छीनकर फरार हो गए। इस दौरान महिला चलते ऑटो से गिरकर घायल हो गई। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइंस इलाके में रहने वालीं ऊषा पीटर पेशे से ब्यूटीशियन हैं। वह रविवार की सुबह आईटीओ से ऑटो से घर लौट रही थीं। इसी दौरान लाल किला के पीछे दिल्ली चलो पार्क के पास स्कूटी सवार दो बदमाश ऑटो के करीब आए और पीड़िता से उसका बैग छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें ऑटो से खींचकर नीचे गिरा दिया। फिर बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 20 हजार रुपये और जरूरी दस्तावेज थे। वारदात की शिकायत पर पुलिस ने घटनास्थल के करीब लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद दोनों आरोपियों अर्जित और रवि को दरियागंज इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस...