मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। अहियापुर थाना क्षेत्र में बाइकर्स गिरोह शिक्षिकाओं को निशाना बना रहे हैं। यह गिरोह पुराना जीरोमाइल चौक से झपहां ओवरब्रिज के बीच ज्यादा सक्रिय रहता है। इस मार्ग से होकर मीनापुर की ओर आने-जाने वाली शिक्षिकाओं पर ये नजर रखते हैं। मौका पाते ही पर्स झपट लेते हैं। दो दिनों में पति के साथ बाइक से जा रही दो शिक्षिकाओं का बाइकर्स गिरोह के शातिरों ने पर्स झपट लिए। इस क्रम में बाइक से गिरकर शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। अहियपुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि झपटकार बाइकर्स गिरोह की पहचान की जा रही है। गश्ती बढ़ाई गई है। अहियापुर निवासी व मीनापुर के टेंगरारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षिका पूनम कुमारी ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि नौ अक्टूबर की शाम वह अपने पति के साथ बाइक पर स्कूल स...