कन्नौज, नवम्बर 24 -- तालग्राम, संवाददाता। सोमवार सुबह एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में गुड़गांव से लखनऊ जा रहे एक बाइक सवार युवक की बाइक डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बिहार, जनपद रोहतास, थाना नजीराबाद के गांव जीना निवासी सुमन कुमार पुत्र केशव बाइक से सोमवार सुबह एक्सप्रेस-वे के किमी. 178 के करीब पहुंचे ही थे कि अचानक नींद की झपकी आने से उनका संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार बाइक सीधे मध्य डिवाइडर से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षा अधिकारी ओमप्रकाश सिंह यूपीडा एंबुलेंस और पुलिस के साथ तुरंत पहुंच गए। घायल सुमन कुमार को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भर्ती कराया गया। वहीं, क्षतिग्रस्त बाइक को सेफ्टी टीम ने टोल 193 पर सुरक्...