उन्नाव, अगस्त 12 -- उन्नाव, संवाददाता। औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे स्थित लोधाटिकुर गांव के पास मंगलवार सुबह कार चालक के झपकी लगने से डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार सवार युवती की मौत और छह लोग जख्मी हो गए। घायलों को औरास सीएचसी डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है। फर्रुखाबाद थाना मऊ दरवाजा के महलई गांव की रहने वाली बीस वर्षीय रमा देवी अपने परिजनों में अजीत कुमार (30), शिवकुमार (32), जय देवी (75) और हिमांशु (18) के संग कार चालक आदेश कुमार के साथ लखनऊ जा रही थी। इसी दरम्यान औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे स्थिल लोधाटिकुर गांव के पास कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे के समय कार में सात लोग सवार सवार थे। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी प...