कन्नौज, नवम्बर 7 -- तालग्राम। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम एक बाइक सवार युवक झपकी आने से हादसे का शिकार हो गया। बाइक रेलिंग से टकराने पर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची यूपीडा टीम ने उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। आगरा कैंट के सोहलला निवासी सौरभ शर्मा पुत्र ध्रुव कुमार शर्मा अपनी बाइक से सीतापुर जा रहे थे। जब वह एक्सप्रेसवे के किलोमीटर 181 पर सकरहनी गांव के पास पहुंचे, तभी उन्हें झपकी आ गई। इससे बाइक साइड की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी ओम प्रकाश सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल को यूपीडा एंबुलेंस से तिर्वा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...