कन्नौज, जुलाई 5 -- तालग्राम, संवाददाता। एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार पिकअप चालक को झपकी आने से पलट गई। हादसे में पिकअप चालक व सहायक घायल हो गया। इटावा थाना चौबिया के गोपालपुर निवासी अवनीश कुमार पुत्र बलवीर सिंह पिकअप लेकर हरदोई से इटावा जा रहे थे। शुक्रवार की देर रात तालग्राम क्षेत्र के आगरा लख़नऊ एक्सप्रेस वे के किमी. संख्या 178 के करीब नींद की झपकी आने से पिकअप अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना की सूचना पहुंचें एक्सप्रेस वे के ओमप्रकाश सिंह ने दोनों घायलों को बाहर निकाला और यूपीडा एंबुलेंस से उपचार उपलब्ध कराया। क्षतिग्रस्त पिकअप को क्रेन से खींचकर टोल प्लाजा 172 पर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...