भदोही, मई 17 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज के ऊपर अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा जाने से चालक मनीष सिंह घायल हो गए। घायल का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। बताया जाता है कि प्रतापगढ़ जिले के मनगढ़ संग्रामगढ़ निवासी 35 वर्षीय मनीष सिंह अपने कार से वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रहे थे। कार जैसे ही गोपीगंज ओवरब्रिज पर पहुंची अचानक चालक को झपकी आ गई और अनियंत्रित कार डिवाइडर से जा टकराई। डिवाइड से कार भिड़ने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। तेज गति से चल रहे वाहन पलक झपकते ही दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...