गाजीपुर, नवम्बर 17 -- जंगीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के नोनरा गांव निवासी दयाशंकर पांडेय पुत्र प्रभुनाथ पांडेय सोमवार को अपनी कार से गाजीपुर से मरदह जा रहे थे। अभी वो जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर के ही पास पहुंचे थे कि नींद आने के कारण झपकी लगने से उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। हाईवे के बगल में अपने घर के बाहर काम कर रहे रत्न गुप्ता पुत्र भगवान दास व उनके कर्मचारी गुरु शर्मा पुत्र बलराम को टक्कर मार दिया। जिससे रत्न गुप्ता और गुरु शर्मा मौके पर ही गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक सहित वाहन को थाने लाकर बंद कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...