बरेली, जून 15 -- भमोरा। थाना बिनावर के नवादा सुलरा निवासी जगदीश चंद्र ने बताया कि वह अपने धेवते की हुई मौत की सूचना मिलने पर फरीदपुर के बाकरगंज जा रहे थे। उनका बेटा धीरेन्द्र कार चला रहा था, साथ में कछला उझानी के रिश्तेदार पुष्पा देवी भी बैठी थी। खेड़ा और देवचरा के बीच पम्प के सामने बेटे को की झपकी आ गई। जिससे उनकी कार डिवाइडर मे टकरा गई। बेटे सहित तीनों लोग कार में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को घायल अवस्था में कार से बाहर निकाल कर निजी अस्पताल भेज दिया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...