गाजीपुर, जनवरी 30 -- सैदपुर। थाना क्षेत्र के अलीपुर स्थित मीठा पानी रेस्टोरेंट के पास वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर गुरुवार भोर में महाकुम्भ से स्नान कर लौट रहे 40 श्रद्धालुओं से भरी पिकअप चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमे सवार 14 लोग घायल हो गए। चार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार मचने के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सैदपुर सामुदायिक केंद्र भेजा। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के नसीरुद्दीनपुर गांव निवासी ड्राइवर 37 वर्षीय जयप्रकाश गुप्ता गांव के ही कुल 39 महिला-पुरुष को लेकर पिकअप से 28 जनवरी की शाम को महाकुम्भ में स्नान करने प्रयागराज ले गया था। मौनी अमावस्या का स्नान कर गुरुवार को वापस अपने घर नसरुद्दीनपुर लौट रहे थे। प्रयागराज से देर रात चली ...