लखनऊ, फरवरी 1 -- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार तड़के झपकी आने से स्पोर्ट्स बाइक पर पीछे बैठा 24 वर्षीय सायन बर्मन डिवाइडर पर सिर के बल गिर गया। इसके बाद अनियंत्रित होकर बाइक पलट गई। हादसे में हेलमेट टूटकर सिर और चेहरे में घुसने से सायन की मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका साथी 25 वर्षीय प्रताप चंद्र गून घायल हो गया। दोनों बाइक राइडर बताए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल से गुड़गांव जा रहे थे। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक सायन बर्मन कोलकाता के 64 मत्स जीबी कालोनी नोवापारा के रहने वाले थे। वहीं, प्रताप चंद्र गून 17 एसएन पॉल रोड थानाक्षेत्र बेल गोरिया के रहने है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईंगंज में इलाज के दौरान होश आने पर प्रताप चंद्र गून ने बताया कि वह और सायन बर्मन बाइक राइडर हैं। कोलकाता से गुड़गांव जा रहे थे। वह...