अमरोहा, जुलाई 19 -- ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार संभल निवासी कांवड़िये की जिले के डिडौली कोतवाली क्षेत्र हादसे में मौत हो गई। नींद की झपकी आने पर वह ट्राली से नीचे गिर गया था। गंभीर घायल होने पर साथी कांवड़िये उसे लेकर अस्पताल जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव घर ले गए। देर शाम तक मामले में तहरीर नहीं मिली थी। हादसा गुरुवार रात करीब 12 बजे जोया-संभल मार्ग पर हुआ। संभल जिले के केला देवी थाना क्षेत्र के गांव केली निवासी शीशपाल सिंह का बेटा मुकेश गुरुवार देर शाम गांव से जा रहे जत्थे के साथ कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। सभी ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर जा रहे थे। कांवड़ियों की संख्या अधिक होने पर मुकेश ट्रैक्टर-ट्राली के डाले पर बैठा था। पुलिस के मुताबिक ट्राली जब जोया रोड पर गांव कपासी से आगे...