नई दिल्ली, मई 16 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल के लीप को लेकर फैंस इंतजार कर रहे हैं। सीरियल में 20 साल के लीप के बाद शो की लगभग पूरी कास्ट बदलने वाली है। शो में झनक का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस हिबा नवाब ने शो छोड़ने की बात को कंफर्म किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो में अब मेन लीड में एरिका फर्नान्डिज नजर आ सकती हैं। इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस रिया शर्मा भी झनक शो का हिस्सा हो सकती हैं।कौन होगी शो की नई लीड? indiaforums.com की रिपोर्ट के मुताबिक, एरिका हिबा नवाब को शो में मेन लीड के लिए रिप्लेस करेंगी। वो सेट पर मॉक टेस्ट के लिए पहुंची थीं। इसके अलावा, एक्ट्रेस रिया शर्मा को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है।अर्शी और अनिरुद्ध भी कहेंगे शो को अलविदा सूत्रों की मानें तो अगर सब ठीक रहता है तो एरिका और रिया दोनों झनक शो का हिस्सा होंगी...