नई दिल्ली, मई 23 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आनेवाला है। शो में लीप के बाद कई मेन किरदार शो को अलविदा कहेंगे। शो को अलविदा कहने वालों में झनक का किरदार निभाने वाली हिबा नवाब का नाम भी शामिल है। उन्होंने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में खुद इस बात को माना था। हिबा नवाब के सीरियल छोड़ने के बाद उनकी जगह कौन लेगा, हर कोई इस बात की चर्चा कर रहा है। अब उस एक्ट्रेस का नाम सामने आ गया है।कौन लेगा हिबा नवाब की जगह? डाउनटाउन मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, हिबा नवाब की जगह ट्विंकल अरोड़ा लेंगी। सीरियल से जुड़े सूत्रों ने मीडिया पोर्टल को बताया, "हां, कई एक्ट्रेस के ऑप्शन के बाद ट्विंकल अरोड़ा को शो के लिए फाइनल कर लिया गया है। वो रोल में अच्छी तरह फिट हो रही हैं और आगे के नरेटिव के लिए सही एनर्जी लेकर आएंगी। हमने मेन लीड के लिए शक्ति अरोड...