नई दिल्ली, फरवरी 5 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में एक और ट्विस्ट आनेवाला है। इस ट्विस्ट से शो की पूरी स्टोरीलाइन बदल जाएगी। शो में 20 साल का लीप आनेवाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो लीप के बाद शो में कुछ नए किरदार भी आ सकते हैं। शो में लीप की बात एक्ट्रेस चांदनी शर्मा ने खुद कंफर्म की है। शो में चांदनी शर्मा अर्शी यानी झनक की बहन का किरदार निभाती हैं। शो के लीप की जानकारी कैसे मिली? indiaforums से खास बातचीत में चांदनी शर्मा से पूछा गया कि उन्हें लीप की बात कैसे पता चली? उन्होंने कहा कि हमें बताया गया शो में लीप आनेवाला है। इससे जुड़ा एक मेल भी हमें भेजा गया था। वहीं, उनसे जब पूछा गया कि शो में लीप क्यों आ रहा है तो उन्होंने कहा मुझे लगता है हर शो में लीप आता ही है। शो में क्यों आ रहा लीप? अर...