नई दिल्ली, जुलाई 10 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी की वापसी के साथ ही खबर थी कि स्टार प्लस का शो झनक ऑफ एयर होने वाला है। झनक की गिरती टीआरपी के बीच कई लोग सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर खुश हो रहे थे। अब शो के एक्टर खुशी मनाने वालों पर भड़के हैं। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके उन लोगों की खुशी पर सवाल उठाया है। इसी पोस्ट में अर्जित तनेजा ने बताया कि शो ऑफ एयर नहीं हो रहा है।नहीं बंद हो रहा है झनक अर्जित तनेजा ने पोस्ट में लिखा- "लोगों को झनक के ऑफ एयर होने का जश्न मनाते देखना दुखद है। एक शो 150 से ज्यादा लोगों की नौकरी सपोर्ट करता है। मुझे पता है कि एक फैन के तौर पर कई चीजों से आप सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन एक्टर्स कंटेंट देने के लिए पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन हम इसे कंट्रोल नहीं कर सकते हैं। एक दूसरे को ऊपर उठाओ। साथ ही, शो ऑफ एयर नही...