नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। ये ट्विस्ट और टर्न दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। यही वजह है कि सीरियल ने अपने 500 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं। झनक सीरियल ने हाल ही में 500 एपिसोड्स पूरे किए हैं। इस मौके पर सेट पर जश्न का माहौल देखने को मिला। केक कटिंग के दौरान सेट पर मीडिया भी मौजूद रही। वहीं, जश्न की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए।झनक ने पूरे किए 500 एपिसोड्स झनक के सेट पर मनाए गए जश्न को लेकर नेशनल रिपोर्टर नाम के पोर्टल में दावा किया गया कि जश्न के दौरान शो में अर्शी का किरदार निभाने वाली चांदनी शर्मा को सीरियल की टीम ने इग्नोर किया। दावा किया गया था कि जब केक कटिंग हुई तो वहां सीरियल के सभी चेहरे नजर आ रहे थे, लेकिन अर्शी उस दौरान मौजूद नहीं थीं। रिपोर्ट्स में दावा किया गया था च...