नई दिल्ली, अप्रैल 19 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में जल्द ही अनिरुद्ध और झनक की शादी देखने को मिलेगी। दोनों की शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। हालांकि, झनक और अनिरुद्ध की शादी से पहले घर में बहुत सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। वहीं, बिपाशा भी अनिरुद्ध और अर्शी के जीवन में जहर घोलने का काम करेगी। वो अर्शी को फोन करके भड़काएगी। बिपाशा की बात सुनकर अर्शी आगबबूला हो जाएगी। अर्शी को भड़काएगी बिपाशा आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बिपाशा सुबह-सुबह अर्शाी को फोन करेगी। वो अर्शी से कहेगी कि आज उसे उसकी बहुत याद आ रही है। वो कहेगी कि घर में सुबह से ही चीजें हो रही हैं जिसकी वजह से वो उसे याद कर रही थी। अनिरुद्ध झनक से बदला लेगी अर्शी अर्शी बिपाशा से पूछेगी कि घर में ऐसा क्या हो रहा है। तब बिपाशा...