रुद्रपुर, अप्रैल 26 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा के झनकट में एचपी पेट्रोल पर बीते शुक्रवार की रात दस बजे बाइक सवार छह बदमाशों ने सेल्समैन से तमंचे के बल पर 47 हजार रुपये की नकदी लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पूरी वारदात पंप पर सीसीटीवी में कैद हो गई। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करने की कोशिश में जुटी है। झनकट में गुरुनानक पेट्रोल पंप के स्वामी बलविंदर सिंह ने बताया कि दो बाइकों पर छह बदमाश रात करीब दस बजे पेट्रोल पंप पर आए। बदमाशों ने आते ही पेट्रोल सेल्समैन नरेंद्र से मारपीट शुरू कर दी।। इस दौरान दो बदमाशों ने उस पर तमंचा तान दिया और तमंचे के बल पर उससे 47 हजार की नकदी लूट ली और फरार होग गए। यह पूरी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई। बलविंदर ने बताया कि पेट्रोल पंप...