बोकारो, सितम्बर 7 -- चास मुफ्फशील थाना से सटे कालापत्थर में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान पहुंचे पुलिस जवानों के साथ भी मारपीट की गई थी। उक्त मामले में चास मु. पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। इनमें चिकसिया के लाल प्रसाद गोराई, पशुपति गोराई, सुबोध गोराई, कानन रजक, चक्रधर रजक, कबीर रजक, सियालगाजार के चंद्रशेखर रजक, निश्चितपुर निवासी हीरालाल शर्मा व संजीव कुमार शर्मा शामिल हैं। इसमें मारपीट करने वाले दोनों पक्ष के लोग शामिल हैं। सभी पर विधि व्यवस्था भंग करने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, पुलिस पर हमला कर जख्मी करने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं। वहीं अन्य एक दर्जन आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना के संबंध में चास मु. थाना में तैनात एसआई मकसूद आलम ने प्राथमिकी दर...