नई दिल्ली, मार्च 7 -- बच्चे हों या बड़े, चावल खाना लगभग सभी को पसंद होता है। बेस्ट बात है कि ये कम समय में बनकर तैयार भी हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपका किसी दिन कुछ बनाने का मन ना हो और कुछ टेस्टी सा भी खाना हो, तो चावल से बेहतर ऑप्शन दूसरा कोई नहीं। ऐसे में आज हम आपको तीन तरह के चावल बनाने की रेसिपी बता रहे हैं, जो आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए। दरअसल ये झटपट बन भी जाएंगे और घरवाले भी इन्हें उंगलियां चाट-चाट कर खाने वाले हैं। तो अपने वही सिंपल प्लेन और फ्राइड राइस को टाटा बाय-बाय कहिए और ये नई-नई रेसिपीज ट्राई कीजिए।मूंगफली राइस सामग्री: * पका हुआ चावल: 1 1/2 कप * मूंगफली: 1/4 कप * कद्दूकस किया नारियल: 2 चम्मच * लाल मिर्च: 3 * उड़द दाल- 2 चम्मच * तेल: 3 चम्मच * नमक: चुटकी भर छौंक के लिए * सरसों: 1/2 चम्मच * उड़द दाल: 1 चम्मच * चना दाल: 1 चम्मच...