उन्नाव, फरवरी 18 -- उन्नाव, संवाददाता। जनपद में नए बिजली कनेक्शन के ढाई सौ आवेदन झटपट पोर्टल से गायब हो गए हैं। आवेदक 100 रुपये प्रोसेसिंग फीस की रसीद लेकर घूम रहे हैं। जिनके पास रसीद नहीं है, उनकी फीस भी डूबी नजर आ रही है। विभागीय अफसरों का कहना है कि नवंबर और दिसंबर में किए गए आवेदन झटपट पर एरर आ रहे हैं। कई आवेदकों के आवेदन तक गायब हैं। शासन स्तर पर आईटी टीम डेटा रिकवर करने का प्रयास कर रही है। उपभोक्ताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। पारदर्शिता, जवाबदेही तय करने के लिए पावर कॉरपोरेशन ने झटपट पोर्टल लांच किया था। जनता के ज्यादातर काम इसी पोर्टल से होते हैं। बिजली निगम ने शासन स्तर पर इस पोर्टल को अपग्रेड करने की योजना बनाई थी। 13 जनवरी को इसे अपग्रेशन की वजह से बंद कर दिया गया था। अभियंताओं को आस थी कि एक सप्ताह के अंदर यह दुरुस्त ह...