मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 6 -- पावर कारपोरेशन के झटपट पोर्टल पर आवेदन करने के बाद भी उपभोक्ताओं के समय पर बिजली कनेक्शन नहीं हो रही है। शहरी क्षेत्र में करीब 200 से अधिक उपभोक्ताओं के यहां पर अभी तक बिजली मीटर नहीं लग पाया है। जबकि आवेदन किए हुए एक माह से अधिक समय हो गया है। ऐसे में उपभोक्ता बिजली विभाग के अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं। घर बैठे बिजली कनेक्शन लेने के लिए पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं को झटपट पोर्टल के माध्यम से सुविधा दी हुई है। इस पोर्टल पर उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑन लाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद करीब दस दिन के अंदर विभाग के द्वारा उपभोक्ता को बिजली कनेक्शन दिया जाता है। विभागीय टीम मौके पर पहुंचकर बिजली कनेक्शन करते हुए मीटर लगाती है। शहरी क्षेत्र में करीब 200 से अधिक उपभोक्ता ऐसे है जिन्हें ऑन लाइन आवेदन कि...