रांची, अक्टूबर 13 -- तोरपा, प्रतिनिधि। प्रखंड के झटनीटोला ग्राम में सोमवार को रूफ फाउंडेशन एवं ईशान स्किन केयर हॉस्पिटल की ओर से स्वच्छता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव की महिलाओं और किशोरियों के बीच करीब 500 मुफ्त सैनिटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मिस झारखंड आर्ची पाहवा, मिसेस झारखंड आशिमा कुमार (विजेता), द्वितीय विजेता रिहा मालिनी, तृतीय विजेता रंजीता एक्का, मिसेस झारखंड की थर्ड विनर माही और रूफ फाउंडेशन की ब्रांड एंबेस्डर रिहा मालिनी और खुशबू मौजूद रहीं। उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के तरीके बताए और इसके महत्व पर चर्चा की। ईशान स्किन केयर हॉस्पिटल के निदेशक लाल साहेब ने कहा कि संस्था नियमित रूप से बस्तियों में जाकर ऐसे जागरुकता अभियान चलाती है, ताकि महिलाएं गंदे कपड़ों के प्रयो...