शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- गांव लालपुर आजादपुर में खेत पर लगाए गए झटके के करंट का विरोध करने पर एक युवक को चार लोगों ने पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित अशोक कुमार की पत्नी पुष्पा देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के ओमकार ने फसल की रखवाली के लिए खेत पर झटका मशीन का करंट लगा रखा है। 24 नवंबर को उनकी बकरी खेत के किनारे पहुंची तो उसे करंट लग गया। जब उनके पति अशोक ने करंट बंद करने को कहा तो ओमकार, रिशीपाल, विनोद और निखिल ने लाठी-डंडों और बांका से हमला कर दिया तथा जान से मारने की धमकी भी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...