नई दिल्ली, जून 4 -- अमेरिकी टेक कंपनी Nothing अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन Phone 3 अगले महीने 1 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। इस डिवाइस से जुड़े कुछ लीक्स सामने आए हैं और कंपनी इसे खास तरीके से टीज कर रही है। हालांकि, एक क्रिप्टिक सोशल मीडिया पोस्ट ने यूजर्स को झटका दिया है, जिससे पता चला है कि नए Nothing Phone 3 से LED लाइट्स वाला Glyph इंटरफेस गायब हो सकता है। आइए इस बारे में विस्तार से बताते हैं। Nothing के स्मार्टफोन्स की खासियत उनमें मिलने वाला खास पारदर्शी डिजाइन और बैक पैनल पर दी गईं LED लाइट्स हैं। इन लाइट्स वाले Glyph इंटरफेस के साथ यूजर्स को LED नोटिफिकेशंस भी मिलने हैं। संकेत मिले हैं कि अगले Nothing Phone 3 से यह क्लासिक LED Glyph इंटरफेस गायब कर दिया गया है। कंपनी ने X (पहले Twitter) पर एक वीडियो क्लिप शेयर कर उसके कैप्शन म...